लेप.प्र.स. III कार्य
मुख्‍या./ सामान्‍य स्‍थानांतरण व तैनाती, छुट्टी जैसे प्रशासनिक कार्यों से संबंधि‍त कार्य, दौरा कार्यक्रम, वैयक्‍त‍िक दावे, अनुशासनिक कार्रवाईयां, सूचनाधि‍कार, शिकायतें, नियमि‍त विवरणि‍यां, वार्ष‍िक लेखापरीक्षा योजना, क्षेत्रीय दलों पर सामान्‍य नियंत्रण व लेखापरीक्षा कार्यक्रम तथा सामान्‍य कार्य ।
निर्माण पी डब्‍ल्‍यू डी सडकें एवं पुलें, इमारतें, राजमार्ग, केरला स्‍टेट परिवहन परियोजना, केरला राजमार्ग अनुसंधान संस्‍थान, केरला रोड फंड बोर्ड तथा लोक निर्माण विभाग से संबंधि‍त स्‍वायत्‍त निकाय आदि की लेखापरीक्षा । राज्य सरकार द्वारा म.ले (लेखापरीक्षा II) को पृष्‍ठांकित मंजू‍रियों तथा आदेशों की लेखापरीक्षा । संविदाओं के  कार्य, आपूर्ति, कैरि‍ज आदि के लिए मंजूरी जिसकी प्रतियां अधीक्षक अभि‍यंता और उससे उच्‍च अधि‍कारी के स्‍तर पर निष्‍पन्‍न की गयी हो उनकी लेखापरीक्षा भी इस स्‍कंध द्वारा आयोजित की जाती है जो सी ए पी को वाउचरों की लेखापरीक्षा के दौरान रिपोर्ट की जाती है ।
सिविल एवं वन वन एवं वन्‍य जीव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, अंतरिक्ष-विज्ञान जैसे विभाग तथा इन विभागों से संबंधि‍त स्‍वायत्‍त निकायों की लेखापरीक्षा की जांच, संसाधन तथा अनुवर्तन, सिविल एवं वन अनुभाग द्वारा संभाला जाता है ।
अनुपूरक लेखापरीक्षा कक्ष ए एम जी-III के कार्यक्षेत्र के तहत विभागों से संबंधि‍त सा.क्षे.उपक्रमों के अनुपालन लेखापरीक्षा की जांच एवं संसाधान तथा उनके लेखाओं की अनुपूरक लेखापरीक्षा के परिणाम ।
सी ए पी सी ए पी अनुभाग द्वारा लेखापरीक्षा किए जाते तृशूर तथा पालक्‍काडु के चार कोषालयों से प्राप्‍त वाउचरों की केंद्रीकृत लेखापरीक्षा ।
रिपोर्ट (लेप.प्र.स.- III) लेखापरीक्षा रिपोर्टो को तैयार करना, मुद्रण और राज्‍य विधान सभा में  उसके प्रस्‍तुतीकरण से संबंधि‍त सभी कार्य रिपोर्ट अनुभाग द्वारा किया जाता है । उसके अलावा, स्‍कंध के लेखापरीक्षा कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले विभागों से सभी लो.ले.स  संबंधि‍त विषयों पर रिपोर्टों (लो.ले.स) को समर्थन प्रदान करता है और तत्संबंधि‍त सभी अन्‍य कार्य जैसे कि उसके मुद्रण, वितरण तथा लो.ले.स में उसका अनुवर्तन हेतु व्‍यवस्‍था करता है ।
Back to Top