कार्यालय शि‍शु सदन

कल्याण अनुभाग के सीधे नियंत्रण में नौ साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक कार्यालय शि‍शु सदन कार्यरत है । दो महिला कर्मियों की देखरेख के अंतर्गत शि‍शु सदन में बच्चों को जब तक वे  घर वापस जाते हैं तब तक सक्रि‍य रखने की पूरी व्यवस्था है ।

धारिता क्षमता

मृतक कर्मचारी के संबंध में अनुकम्पा आधारित रोजगार के लिए अनुरोध करने वाले योग्य परिवार सदस्य के मामले में, प्रशासनिक अनुभाग से यथोचित कार्रवाई के लिए तथ्यों का सत्यापन का कार्य कल्याण अनुभाग द्वारा किया जाता है । 

सेवानिवृत्त‍ि पूर्व प्रशि‍क्षण कार्यक्रम

वित्तीय वर्ष के दौरान सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए, धनराशि‍ प्रबंधन तथा आरोग्य एवं मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य बनाए रखने हेतु अच्छी सलाह देने के लिए सेवानिवृत्त‍ि पूर्व प्रशि‍क्षण कार्यक्रम का आयोजन कल्याण अनुभाग द्वारा किया जाता है । वित्तीय प्रबंधन कक्षाएं चलाने के लिए एस बी आई एवं एल आई सी कार्यालयों से संकायों को आमंत्रित किया जाता है और मानसिक स्वास्थ्य में पर्याप्त सेवा अनुभव से युक्त प्रख्यात डॉक्टरों द्वारा सेव निवृत्त होनेवाले कर्मियों को दो सत्र में व्याख्यान दिए जाते हैं जो उनके लिए काफी सम्मान का विषय है ।

दवा पेटी

कल्याण अनुभाग द्वारा बिना नुस्खों के खरीदी गयी सामान्य दवाओं की रख-रखाव की जाती है जिसे खाने के लिए डॉक्टरों के प्रि‍स्क्रि‍प्शन की आवश्यकता नहीं पडती । रक्त के ग्लूकोस लेवल एवं रक्त चाप नापने के जांच उपकरण एवं एक वेईंग स्केल भी रखते है । 

कर्मचारियों को अस्पतालों मे भर्ती करवाना

कार्यालय में कार्य करते समय चिकित्सा सहायता आवश्यक किसी भी कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करवाने और तत्पश्चात् अस्पतालों में सेवाओं के लिए सहायता प्रदान करने का कार्य कल्याण अनुभाग द्वारा किया जाता है ।

कार्यालय एवं परिसरों की साफ-सफाई

कार्यालय के अंदर और आस पास स्वास्थ्यपूर्ण पर्यावरण सृजित करने के लिए कार्यालय एवं परिसरों की साफ-सफाई आवधि‍क रूप से सुनिश्च‍ित करना और यदि आवश्यक हो तो कार्रवाई के लिए रिपोर्ट करना । आंतरि‍क रूप से सुनिश्च‍ित किया जाता है कि बैथरूम, वाश रूम हमेशा साफ रहते हैं और साफ-सफाई के लिए यथोचित अनुवर्ती कार्रवाई की जाती है ।

विभागीय कैंटीन

विभागीय कैंटीनों में भोजन की गुणता पर और उसके सुचारू संचालन हेतु सलाह  देने तथा यह सुनिश्च‍ित करना कि कोई भी शि‍कायत हो तुरंत निपटाए जाने के लिए प्रशासनिक समर्थन प्रदान करना । 

Back to Top