राजभाषा अनुभाग के वार्षिक क्रियाकलाप
- राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक तिमाही में मुख्यालय,नराकास, राजभाषा विभाग तथा शाखा कार्यालय मुंबई को प्रेषित करना| तत्पश्चात
संबंधित तिमाही की हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करने एवं कार्यालय में राजभाषा हिंदी के सुचारु कार्यान्वयन का जायजा लेने हेतु राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन प्रत्येक तिमाही में करना ।
- राजभाषा विभाग एवं मुख्यालय कार्यालय के दिशा निर्देशानुसार,कार्यालय के कार्मिकों को हिंदी में कार्य करने में आ रही कठिनाईयों को दूर करने हेतु प्रत्येक तिमाही में हिंदी कार्यशाला का आयोजन करना |
- कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी निरीक्षण करना एवं निरीक्षण/सुझावात्मक रिपोर्ट जारी करना।
- राजभाषा विभाग द्वारा प्रदान दिए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों जैसे भाषा,टंकण,आशुलिपि प्रशिक्षण आदि के लिए कार्मिकों को नामित कर प्रशिक्षण प्रदान करना।
- राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु कार्यालय की छ:माही हिंदी गृह पत्रिका “रश्मि” का प्रकाशन करना |
- नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठकों में सम्मिलित होना तथा लिए गए निर्णयों को कार्यालय में प्रभावी रुप से लागू करना।
- राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा मुख्यालय से राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन से संबंधित प्राप्त निदेशों का कार्यालय में अनुपालन सुनिश्चित करना |
- राजभाषा विभाग तथा मुख्यालय द्वारा किए जाने वाले राजभाषा विषयक निरीक्षणों से संबंधित कार्यों का संचालन करना ।
- राजभाषा विभाग एवं मुख्यालय कार्यालय के निर्देशानुसार हिंदी दिवस/ हिंदी सप्ताह/ हिंदी पखवाड़ा का आयोजन करना ।