लेखा परीक्षा प्रबंधन समूह- V
महाराष्ट्र में लेखा परीक्षा कार्यालयों के पुनर्गठन के परिणामस्वरूप प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा)-III, महाराष्ट्र के तत्कालीन कार्यालय के स्थान पर मुंबई में महालेखाकार (लेखा परीक्षा-II, महाराष्ट्र) का शाखा कार्यालय 16/06/2020 को अस्तित्व में आया ।
ऑडिट मैनेजमेंट ग्रुप (एएमजी) वी की अध्यक्षता में मुंबई स्थित शाखा कार्यालय ऊर्जा और बिजली और उद्योग और वाणिज्य समूहों के भीतर विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का ऑडिट करता है। इन समूहों से जुड़े विभागों के अलावा इसके लेखा परीक्षा क्षेत्राधिकार के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की 38 उपक्रम कंपनियां, दो स्वायत्त निकाय और दो सांविधिक निगम हैं।
एएमजी-वी का नेतृत्व उप महालेखाकार (आईए और एएस) श्री मधुसूदनन नायर कर रहे हैं ।
शाखा कार्यालय प्रतिष्ठा भवन, एमके मार्ग, मुंबई-400020 के भूतल पर स्थित है।