पूर्ववर्ती महालेखाकार II, महाराष्ट्र, नागपुर के कार्यालय के दो कार्यालयों अर्थात कार्यालय- महालेखाकार (लेखापरीक्षा) II, महाराष्ट्र, नागपुर तथा कार्यालय- महालेखाकार (लेखा व हकदारी) II, महाराष्ट्र, नागपुर में विभाजन के बाद, कार्यालय- महालेखाकार (लेखापरीक्षा) II, महाराष्ट्र, नागपुर 1984 में अस्तित्व में आया| यह कार्यालय नागपुर शहर (संतरा नगरी), जो महाराष्ट्र राज्य की शीतकालीन राजधानी भी है, के सिविल लाईन्स क्षेत्र के हरे भरे वातावरण में "लेखापरीक्षा भवन” में स्थित है| केंद्रीय लेखापरीक्षा दलें तथा एक केंद्रीय लेखापरीक्षा सहायक अनुभाग, कार्यालय- महालेखाकार (लेखा व हकदारी) II, महाराष्ट्र, नागपुर में अवस्थित हैं|