हमारे बारे में
राज्य लेखापरीक्षा सलाहकार बोर्ड
लेखापरीक्षा तथा लेखापरीक्षा प्रतिवेदनों की प्रभावशीलता बढ़ाने हेतु एक राज्य लेखापरीक्षा सलाहकार बोर्ड का गठन, लेखापरीक्षा कार्यालयों के वरिष्ठ प्रबंधन तथा विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी पेशेवरों के बीच कार्य संबंधी चर्चा के लिए किया गया है। यह बोर्ड प्रधान महालेखाकारों/ महालेखाकारों को लेखापरीक्षा के कवरेज, कार्यक्षेत्र तथा प्राथमिकता के साथ-साथ महाराष्ट्र के विभिन्न विभागों/ संगठनों की लेखापरीक्षा के लिए उपयुक्त लेखापरीक्षा दृष्टिकोण तथा तकनीकों पर सुझाव देता है | महाराष्ट्र में प्रधान महालेखाकार, (लेखापरीक्षा)-I, महाराष्ट्र, मुंबई इस बोर्ड के अध्यक्ष हैं तथा महालेखाकार, (लेखापरीक्षा)-II, महाराष्ट्र,नागपुर इसकी पदेन सदस्य हैं| यह बोर्ड वर्ष में कम से कम दो बैठकें आयोजित करता है,पहली वित्तीय लेखापरीक्षा योजनाओं के समय तथा दूसरी अक्टूबर/नवम्बर माह में जब लेखापरीक्षा रिपोर्टें प्रसंस्करण चरण में होती हैं | इस बोर्ड की अंतिम बैठक दिनांक-12 फरवरी 2020 को प्रस्तावित थी |