प्रशासन
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, के अनुच्छेद 4(1)b के अंतर्गत सुचना प्रकाशित
महालेखाकार कार्यालय (लेखा व् हकदारी) हिमाचल प्रदेश भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग के हिस्से (एक भाग) के रूप में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के नियन्त्रण में है I इस कार्यालय का मुख्य कार्य राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश के नागरिक (सिविल) लेखो का संकलन एवं एकत्रीकरण है I राज्य विधान सभा सूची की अयाजकीता के लिए वार्षिक वित्त एवं विनियोजन लेखे हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार को तैयार एवं प्रस्तुत किये जाते है I हिमाचल प्रदेश के ड्राइंग एवं संवितरण अधिकारियो के सम्बन्ध के यह कार्यालय ड्राइंग एवं संवितरण प्राधिकारी रखता है राज्य के खजानों का निरीक्षण का प्रबंध इस कार्यालय द्वारा किया जाता है I यह कार्यालय लगभग 1.20 लाख हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारियों का सामान्य भविष्य निधि लेखो का प्रबंध करता है I सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान का प्राधिकार रखता है I यह कार्यालय प्रत्येक वर्ष हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के लगभग 6000 से 8000 राज्य कर्मचारियों (सेवा निवृत) को निवृति वेतन (पेंशन) और अन्य सेवा निवृत लाभ देने का कार्य करता है I न्यायाधीश, विधानसभा सदस्य, मंत्रीमंडल के मंत्री, भारतीय सेवा अधिकारी और अन्य राज्य कर्मचारियों द्वारा लम्बे समय के व्यक्तिगत ऋण खाते जैसे:- भवन निर्मित अग्रिम, शिक्षा ऋण, वाहन ऋण (मोटर कर अग्रिम) का प्रबंध का कार्य यह कार्यालय करता है I यह कार्यालय अग्रिम की वसूली पर शून्य देयता प्रमाण पत्र, सम्बन्धित अधिकारियो को जारी करता है I यह कार्यालय मंडलीय लेखा संवर्ग जो सिंचाई एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य, राज्य सरकार के निर्माण विबाग पर प्रशासनिक नियन्त्रण एवं संचालन का कार्य करता है सार्वजनिक निर्माण मंडलो और वन मंडलों द्वारा वार्षिक पुन: निरिक्षण कार्य तैयार करके राज्य सरकार को जमा करवाए जाते है I उच्च पदाधिकारी जैसे:- राज्यपाल, राज्य के मंत्री, उच्च न्यायालय का माननीय न्यायाधीश इत्यादि की वेतन पर्चीया कार्यालय द्वारा जारी की जाती है I (अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई पी० डी० एफ० फाइल पर क्लिक करे )
Circular Related to RTI