राजभाषा अनुभाग :

 

यह कार्यालय राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार और संघ की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के प्रति सम्पूर्ण निष्ठा से कार्यरत है।

कार्यालय में प्रति वर्ष हिन्दी पखवाड़ा का समारोह-पूर्वक आयोजन किया जाता है जिसमें रचनात्मक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से कार्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाती है। निबंध प्रतियोगिता और टिप्पण-आलेखन प्रतियोगिता में हिन्दी और हिंदीतर दोनों ही प्रतिभागियों का उत्साह देखते बनता है।

 

कार्यालय की तरफ से एक वार्षिक पत्रिका अनुभूति का प्रकाशन किया जाता है। इस पत्रिका में कार्यालय के सभी भाषा-भाषियों की मौलिक रचनाएँ हिन्दी में प्रकाशित की जाती हैं। इस पत्रिका को पाठकों का अभूतपूर्व स्नेह और समर्थन हासिल हुआ है तथा विभाग के देश भर में स्थित कार्यालयों से उत्साहवर्द्धक पत्र प्राप्त होते रहे हैं, जिसके लिए संपादक-मण्डल हृदय से आभारी है। 

 

इसके अतिरिक्त, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोलकाता कार्यालय-3 सदस्य के रूप में यह कार्यालय  नराकास की नीतियों का अनुपालन पूरी निष्ठा के साथ करता रहा है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 24 मई, 2022 की बैठक में नराकास कार्यालय -3, के अध्यक्ष डॉ. एस. राजू, महानिदेशक, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के करकमलों से इस कार्यालय को नराकास की बैठकों में सक्रिय व नियमित प्रतिभागिता तथा राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी गतिविधियों के सम्यक निर्वहन हेतु विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया था और इसके लिए एक प्रशस्ति-पत्र भी प्राप्त हुआ था। इसे कार्यालय के प्रशासनिक प्रधान, श्री विनोद परिहार, उप-निदेशक महोदय एवं डॉ. सुधा तिवारी, हिन्दी अधिकारी ने कार्यालय के प्रतिनिधि के रूप में स्वीकार किया।

   इसे महानिदेशक के अनुमोदन से जारी किया जा रहा है(11.07.22 की स्वीकृति)।

 

अधिकारियों का प्रोफ़ाइल  

 

डॉ सुधा तिवारी

हिन्दी अधिकारी

संपर्क: ईमेल- sudhat[dot]comm[at]cag[dot]gov[dot]in

     

 

संजीव कुमार सिंह

वरिष्ठ अनुवादक  

संपर्क : ईमेल – sanind116[at]gmail[dot]com

                                                      
हिंदी पत्रिका अनुभूति

प्रथम अंक

द्वितीय अंक

तृतीय अंक

चतुर्थ अंक

Flipping pages उपयोग करने के लिए, निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें

flipping pages

 

Back to Top