कार्यालय
सुश्री सौम्या परिहार
निदेशक
सुश्री सौम्या परिहार जवाहर लाल नेहरू, विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से राजनीतिक अध्ययन में एम.फिल, जूनियर रिसर्च फेलोशिप की प्राप्तकर्ता रही हैं। उन्होंने वर्ष 2009 में एक परिवीक्षाधीन के रूप में भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा में कार्यभार ग्रहण किया और सहायक महालेखाकार के रूप में अपना कैरियर शुरू किया। आईएएण्डएएस में शामिल होने के बाद, उन्होंने आईएण्डएएस के विभिन्न पदों का कार्यभार संभाला, जो निम्न है :
(i) सितम्बर 2011 से मई 2013 तक - कार्यालय प्र.महाले. (ले.एंव ह.), इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) में उप-महालेखाकार (ले.एवं ह.) के रूप में निधियों का कार्यभार संभाला।
(ii) जून 2013 से दिसम्बर 2017 तक - कार्यालय प्र. महालेखाकार (ले.एवं ह.) झारखण्ड रांची में उप-म.ले./व.उप.म.ले. के रूप में प्रशासन एवं लेखा तथा वीएलसी का कार्यभार संभाला।
(iii) दिसम्बर 2017 से अक्टूबर 2018 तक - कार्यालय प्र.महा. ले. (लेखापरीक्षा),मुंबई महाराष्ट्र में व.उप. महा.ले. (राजस्व) के रूप में कार्यभार संभाला।
(iv) अक्टूबर 2018 से अक्टूबर 2020 तक - कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (केन्द्रीय राजस्व), मुंबई महाराष्ट्र में निदेशक (जीएसटी एण्ड सीआरए) के रूप में जीएसटी एण्ड सीआरए का कार्यभार संभाला।
(v) अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2022 पूर्व कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (गृह, शिक्षा एवं कौशल विकास), नई दिल्ली के निदेशक (एएमजी-I) के रूप में रही।
(vi) अप्रैल 2022 से अब तक पूर्व कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (गृह, शिक्षा एवं कौशल विकास), नई दिल्ली तथा कार्यालय महा. नि.लेप. (केन्द्रीय व्यय) के निदेशक (प्रशासन/एएमजी-I) के रूप में कार्य संभाल रही है।