कार्यालय
श्री सतीश कुमार
निदेशक
श्री सतीश कुमार, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र (हरियाणा) से मास्टर ऑफ कॉमर्स (एम.कॉम) एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से वित्त में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए-वित्त) हैं। वह 1997 में वाणिज्य में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के प्राप्तकर्त्ता हैं। श्री सतीश कुमार ने अगस्त 2016 में भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (आईए एण्ड एएस) के 2014 बैच से प्रवेश किया। आईए एण्ड एएस में प्रवेश के बाद, उन्होंने निम्नवत पदों का कार्यभार संभालाः
- प्रवेश से जून 2018 तकः कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (केन्द्रीय प्राप्ति), नई दिल्ली की ग्वालियर शाखा में उप-निदेशक (केन्द्रीय)-तदर्थ/उप-निदेशक (केन्द्रीय) तथा मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में स्थित शाखा कार्यालय के प्रशासन तथा लेखापरीक्षा केन्द्रीय व्यय इकाइयों का कार्यभार संभाला।
- जून 2018 से जुलाई 2020 तकः कार्यालय प्रधान निदेशक वाणिज्यिक एवं पदेन सदस्य, लेखापरीक्षा बोर्ड-II, मुंबई (अब पीडीसीए/डीजीसीए, मुंबई) की देहरादून शाखा कार्यालय में उप-निदेशक तथा शाखा कार्यालय के प्रशासन एवं तेल और गैस के क्षेत्र में सीपीएसयू/सीएबी की लेखापरीक्षा का कार्यभार संभाला।
- जुलाई 2020 से अप्रैल 2022 तकः कार्यालय प्र.नि.लेप./महा नि. लेप. (कृषि, खाद्य एवं जल संसाधन) नई दिल्ली (पूर्व एमएबी-IV) में उप निदेशक/निदेशक (एएमजी-I) एवं प्रशासन) तथा मुख्य कार्यालय के प्रशासन एवं केन्द्रीय सिविल मंत्रालयों (खाद्य, उर्वरक जल संसाधन) के सीपीएसयू/सीएबी की लेखापरीक्षा का कार्यभार संभाला।