निदेशक
श्री देवेंद्रजीने 16 मई 2023 को निदेशक प्रशासन तथा सीमा शुल्क लेखापरीक्षा स्कंध का पदभार स्वीकार किया है। वे भारतीय लेखा तथा लेखापरिक्षा सेवा के 2012 उत्तीर्ण सदस्य है। वे भौतिकशास्त्र तथा राजनीती शास्त्र विषय की कर्नाटक विद्यापीठ, धारवाड से पदवीधारक है।
निदेशक
श्री संंदिप पांडुलेजी ने निदेशक आयकर लेखापरीक्षा स्कंध 1 का पदभार धारण किया है। वे भारतीय लेखा तथा लेखापरिक्षा सेवा के 2016 वर्ष के उत्तीर्ण सदस्य है।
वे औषधी तथा शल्यचिकित्सक विषय में स्नातक है।
निदेशक
श्री गजानन सूर्यवंशी वर्ष २०११ के भारतीय लेखा तथा लेखा परीक्षा विभाग के नियुक्त अधिकारी है ।
वे केंद्रीय स्वायत्तशासी संस्थान लेखापरीक्षा विभाग के निदेशक के रुप में कार्यरत है।