प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) का कार्यालय, तेलंगाना, नि.म.ले.प. की डी.पी.सी. अधिनियम के अधीन लेखापरीक्षा योग्य राज्य सरकार लोक क्षेत्र उपक्रमों तथा स्वायत्त निकायों के साथ तेलंगाना राज्य सरकार के सामान्य एवंसामाजिक क्षेत्र, आर्थिक एवं राजस्व क्षेत्र की निष्पादन लेखापरीक्षा, अनुपालना लेखापरीक्षा, वित्तीय लेखापरीक्षा केआयोजन हेतु उत्तरदायी है।लेखापरीक्षा का आयोजन भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक द्वारा जारी लेखापरीक्षामानकों की अनुरूपता से किया जाता है।
कार्यालय समय-समय पर लेखापरीक्षा रिपोर्ट तैयार करता है तथा राज्य विधानसभा के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के हस्ताक्षर के अंतर्गतराज्य के माननीय राज्यपाल को प्रेषित करता है।