प्रशासन
प्रशासन एवं स्थापना से सम्बंधित मुख्य क्रियाकलापों का पालन करने के लिए इस महानिदेशक लेखापरीक्षा का कार्यालय, मध्य रेल का प्रशासन अनुभाग जिम्मेदार है:-
- कर्मचारियों की भर्ती, नियुक्ति, स्थानान्तरण, पदोन्नति, प्रतिनुक्ति साथ ही साथ वेतन निर्धारण
- सेवा पंजिका एवं अवकाश खाते का रखरखाव
- कर्मचारियों का वेतन, विभिन्न भत्ते, पेंशन कागजात एवं अन्य विविध बिल तथा कर्मचारियों के दावों का निपटारा
- विभिन्न विभागीय परीक्षाओं का आयोजन/आयोजन की व्यवस्था (लेखापरीक्षको के लिए विभागीय परीक्षा, एस ए एस परीक्षा, राजस्व लेखापरीक्षा, CPD-I, II, III आदि)
- व्यय पंजिका का रखरखाव एवं उसका मिलान
- फर्नीचर एवं अन्य कार्यालीय उपकरणों की खरीद
- वसूली पंजिकाओ का रखरखाव
- स्टेशनरी की खरीद एवं आपूर्ति
- इस कार्यालय के अग्रदाय लेखा का रखरखाव, डेड स्टॉक का रखरखाव, अनुभाग के पुस्तकालय पंजिका का रखरखाव, कर्मियों के शिकायतों का निपटारा, कार्यालय परिसर की सफाई की देखभाल, अनुभाग/कार्यालय के पुराने अभिलेखों की छंटाई एवं विनष्टीकरण आदि.
- पास पीटीओ जारी करने, चिकत्सा बिल, रेलवे चिकित्सा कार्ड जारी करने, के.स.स्व.यो. से सम्बंधित मामले
- कार्यालीन व्यय से सम्बंधित कार्य
- पत्रों की प्राप्ति एवं प्रेषण आदि एवं प्रशासन से सम्बंधित अन्य कई मद
हिंदी अनुभाग भी प्रशासन अनुभाग का ही भाग है. यह अनुभाग गृह मंत्रालय के अंतर्गत राजभाषा विभाग से सम्बंधित मामले देखता है एवं राजभाषा (हिंदी) को लागू करना तथा दैन्दिन कार्यों में इसकी प्रगति सुनिश्चित करता है