श्री सुशील कुमार जायसवाल, महानिदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय प्राप्ति)
श्री सुशील कुमार जायसवाल 1993 बैच के भा.ले.प.व.ले.से. अधिकारी हैं। वह कॉमर्स स्नातक, सनदी लेखाकार (चार्टर्ड एकाउंटेंट), प्रमाणित आंतरिक लेखापरीक्षक (सीआईए), प्रमाणित सूचना प्रणाली लेखापरीक्षक (सीआईएसए) और प्रमाणित धोखाधड़ी परीक्षक (सीएफई) हैं। उन्होंने उप एवं वरिष्ठ उपमहालेखाकार/निदेशक/लेखापरीक्षा के प्रधान निदेशक और महालेखाकार (लेखापरीक्षा), दिल्ली के पदों पर कार्य किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पश्चिम अफ्रीका और मध्य पूर्व में संयुक्त राष्ट्र के आंतरिक निरीक्षण सेवाओं के कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर 5 साल तक काम किया। अपनी वर्तमान पदवी में वह, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित राजस्व विभाग, भारत सरकार के सभी कार्यालयों के लेखापरीक्षा का निरीक्षण करते हैं। इसमें आयकर, जी.एस.टी. और सीमा शुल्क से प्राप्त होने वाली प्राप्तियों के लेखापरीक्षा सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त, वह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित भारत सरकार के 25 मंत्रालयों के अधीन विभिन्न कार्यालयों और स्वायत्त निकायों की लेखापरीक्षा का निरीक्षण करते हैं। वह क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण करते हैं, जो दिल्ली में स्थित भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग के सभी कार्यालयों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।