लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह - II
ए॰एम॰जी॰-2 परिचय
लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह-दो के अंतर्गत लेखापरीक्षा जगत में कुल 874 शीर्ष/लेखापरीक्षा योग्य/कार्यन्वयन ईकाईयों को सम्मिलित कर आठ समूहों में उनके कार्यवार अनुसार गठन किया गया है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के अनुमोदित वार्षिक लेखापरीक्षा योजना अनुसार लेखपरीक्षा का कार्य संपादित किया जाता है। लेखापरीक्षा कार्य में सम्मिलित है व्यय,प्राप्तियों एवं शासकीय निगमों/सावधिक निगमों के लेखों का लेखापरीक्षा किया जाता है। राज्य के स्वायत्त निकायों/मण्ड़लों एवं शहरी निकायों का भी लेखापरीक्षा इस समूह से किया जाता हैं।