अनुपालन निष्‍पादन
छत्तीसगढ़

2025 का प्रतिवेदन क्रमांक 1 - स्थानीय निकायों पर प्रतिवेदन मार्च 2022 को समाप्त हुए वर्ष के लिए, छत्तीसगढ़ शासन

दिनांक जिस पर रिपोर्ट की गई है:
Wed 19 Mar, 2025
शासन को रिपोर्ट भेजने की तिथि:
सरकार के प्रकार:
राज्य
क्षेत्र स्थानीय निकाय

अवलोकन

इस प्रतिवेदन में चार अध्याय हैं। अध्याय I और II में क्रमशः पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों की कार्यपद्धति, जवाबदेही क्रियाविधि एवं वित्तीय प्रतिवेदित मामलों पर विहंगावलोकन दिया गया हैै। अध्याय III में छत्तीसगढ़ में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर निष्पादन लेखापरीक्षा रिपोर्ट और अध्याय IV में शहरी स्थानीय निकायों की अनुपालन लेखापरीक्षा से तीन प्रारूप कंडिकाएं शामिल हैं।

ऑडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें

Back to Top