हमारे बारे में
सुश्री जया भगत
प्रधान महालेखाकार
सुश्री जया भगत (आईएएएस-1995) ने दिनांक 9 मई 2023 को प्रधान महालेखाकार(लेखा एवं हकदारी)-II, महाराष्ट्र, नागपुर का पदभार ग्रहण किया|
सुश्री भगत के पूर्व कार्यभार में निदेशक (वित्त), राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)-I, महाराष्ट्र, प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)-I, महाराष्ट्र, प्रधान महालेखाकार एवं ओएसडी (लेखापरीक्षा)-I, महाराष्ट्र, महानिदेशक, क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, जम्मू तथा कोलकाता और नई दिल्ली में निदेशक/वरिष्ठ उप महालेखाकार के रूप में पद संभाला है।
उन्होंने विश्व बैंक समूह, यूएसए और ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक, चीन में प्रबंधक के रूप में कार्य किया है। उन्होंने जिनेवा, स्विट्जरलैंड में विश्व स्वास्थ्य संगठन, अंतर्राष्ट्रीय कंप्यूटिंग सेंटर, टीडीआर (उष्णकटिबंधीय रोगों में अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए विशेष कार्यक्रम) और लैटिन अमेरिका में चिली, कोलंबिया, वेनेजुएला एवं मैक्सिको में खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के बाह्य लेखापरीक्षा का भी नेतृत्व किया है।
सुश्री भगत की शैक्षणिक पृष्ठभूमि में मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (आईआईएम-कोलकाता) और मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (हार्वर्ड विश्वविद्यालय) की डिग्री शामिल हैं। वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस, यूके में चेवेनिंग स्कॉलर और सरकारी लेखा देयता कार्यालय, यूएसए में इंटरनेशनल ऑडिटर फेलो रही हैं।
उन्हें हार्वर्ड समुदाय में अकादमिक उपलब्धि, नेतृत्व और योगदान के लिए हार्वर्ड कैनेडी स्कूल लुसियस एन. लिटौयर पुरस्कार तथा वर्ष 2021 और 2022 में सार्वजनिक लेखापरीक्षा और लेखा में नवाचार एवं उत्कृष्टता के लिए भारत के नियंत्रक व महालेखापरीक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।