प्रशासन
प्रशासन अनुभाग के तहत संक्षिप्त प्रशिक्षण संबंधी कार्य:
-
विभागीय परीक्षाओं के लिए परीक्षा से पूर्व प्रशिक्षणों का संचालन, अधीनस्थ लेखा परीक्षा सेवा, लेखा परीक्षकों के लिए विभागीय परीक्षा, तथ्य दाखिला प्रचालक (DEO Grade-A) से तथ्य दाखिला प्रचालक (DEO Grade-B) परीक्षा प्रशिक्षण, सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) परीक्षा प्रशिक्षण से लिपिक, राजस्व लेखा परीक्षा परीक्षा प्रशिक्षण।
- इस कार्यालय की वार्षिक लेखा परीक्षा योजना के अनुसार आन्तरिक प्रशिक्षण कैलेंडर की तैयारी और संचालन।
-
विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों जैसे अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण लेखा परीक्षा और सतत विकास केंद्र (iCED),जयपुर, सूचना प्रणाली और लेखा परीक्षा अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (iCISA), नोएडा, क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान (RTI) आदि, हेतु इस कार्यालय के लिए आवंटित स्लॉट के अनुसार अधिकारियों का नामांकन प्रस्तुत करना |