यातायात लेखापरीक्षा - यातायात लेखापरीक्षा वस्तुतः वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी के यातायात लेखा शाखा के अंतर्गत विविध देशीय एवं अंतर्देशीय आय एवं माल व यात्री लेखों की लेखापरीक्षा के साथ ही, क्षतिपूर्ति मामलों की समीक्षा का कार्य निष्पादित करता है l यह मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक एवं अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा निर्धारित घाट-भाड़ा ( wharfage charges ) एवं विलंब शुल्क ( demurrage charges) मामलों की समीक्षा करता है l

यातायात लेखापरीक्षा निरीक्षण - यह अनुभाग स्टेशन लेखों का स्थानीय निरीक्षण करता है एवं अंतिम रूप प्रदान करने हेतु निरीक्षण प्रतिवेदन तैयार करता है l

Back to Top