स्टाफ कल्याण की निम्नलिखित आवश्यकताओं को मुख्य रूप से कल्याण अनुभाग द्वारा देख-भाल की जाती है:-
क) स्टाफ के प्रत्येक सदस्य की कठिनाइयों अथवा शिकायतों पर व्यक्तिगत ध्यान देना।
ख) स्टाफ के किसी सदस्य के अचानक बीमार होने अथवा गंभीर बीमारी पर सहायता देना। उपचार के लिए भर्त्ती करने में मदद करना।
ग) आवश्यकता पड़ने पर बच्चों को विद्यालय/महाविद्यालय अथवा शैक्षिणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए मदद करना।
घ) कर्मचारी के दीर्घकालिक प्रवास पर उनके परिवार को आवश्यकता पड़ने पर सहायता करना।
च) केन्द्रीय सरकारी आवास के आवंटन में सहायता करना ।
छ) सहायता अनुदान, कल्याण एवं पाठ्येतर गतिविधियां आदि ।
ज) पुस्तकों का क्रय एवं पुस्तकालय का अनुरक्षण ।
झ) आईए और एडी कल्याण कोष का प्रशासन I
ञ) बीमार कर्मचारियों के बच्चों को जो अनुकम्पा आधार पर आवेदन करते है,का निजी सत्यापनI
ट) राष्ट्रीय एवं अंतरर्राष्ट्रीय महत्व के विशेष दिनों जैसे स्वंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, सद्भावना दिवस, अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस इत्यादि विशेष दिवसों के महत्व को बनाये रखने के एवं देश के प्रति राष्ट्रवाद में वृद्धि हेतु समारोह के रूप में मनाना I
ठ) अस्पतालों के एम्पैनल/अवकाश की सूचियों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण समन्वयक समिति के साथ विशेष तालमेल को बनाये रखना I
ड) कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के संबंध में शिकायतों के निपटान हेतु समिति की बैठकों का प्रबंध करना I
ढ) लॉजिंग एवं बोर्डिंग को शामिल करते हुए मुख्यालय/एवं अन्य कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के राज्य में आगमन पर उनके साथ संपर्क स्थापित करने का प्रबंध करना I
गृह प्रबंध गतिविधियाँ:-
क) कार्यालय भवन, कैंटीन परिसर और बाथरूम की सफाई जिसमें पानी की पर्याप्त आपूर्ति शामिल है।
ख) कार्यस्थान की सफाई जिसमें फर्नीचर का उचित अनुरक्षण, अनावश्यक रिकार्ड को हटाना। अनुभागों में संकुलन का हटाना, बिजली व प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करवाना।
ग) पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था करना।
घ) साइकिल, स्कूटर एवं कार के पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करना एवं धूप और वर्षा से उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना।
च) कार्यालय भवन तथा उसके बागान, लॉन के अनुरक्षण एवं देखभाल करना एवं गृह प्रबंध करना।