हमारे बारे मे
श्री शैलेश कुमार अग्रवाल
वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) & (अतिरिक्त प्रभार राजकोष एवं वी.एल.सी)
ई-मेल : agrawalsk[at]cag[dot]gov[dot]in
फ़ोन नंबर : 0532-2623352
श्री शैलेश कुमार अग्रवाल 2013 बैच के IA&AS अधिकारी हैं और दिनांक 31.07.2015 को सहायक महालेखाकार के रूप में कार्यालय महालेखाकार (ई एवं आर.एस.ए) यूपी, लखनऊ में कार्यभार ग्रहण किये । वह 07-10-1987 को भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग में अनुभाग अधिकारी (वाणिज्यिक) के रूप में कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा)-II, लखनऊ (कमर्शियल ऑडिट विंग) उत्तर प्रदेश में कार्यभार ग्रहण किये । वह इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के एसोसिएट सदस्य हैं । उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सी.ए. (इंटरमीडिएट) परीक्षा भी उत्तीर्ण की है । उन्होंने 1987-2015 तक लखनऊ और ग्वालियर, यूपी में महालेखाकार (लेखापरीक्षा-द्वितीय) के कार्यालय और लखनऊ में निदेशक (वित्त और संचार) के कार्यालय में सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी और वरिष्ठ लेखाधिकारी के रूप में काम किया । उन्होंने उप निदेशक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कार्यालय पी.डी.सी.ए. एवं पदेन एमएबी-III, नई दिल्ली और कार्यालय डीजीए/पीडीए, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर में उप निदेशक और निदेशक के रूप में कार्य किया है। वह 01.01.2024 को कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हक़दारी)-I, यूपी, प्रयागराज में वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) के पद कार्यभार ग्रहण किये ।
श्री विजय सिंह पँँवार
उप महालेखाकार (निधि)
दूरभाष संख्या – 0532-2624343
ई-मेल - panwarvs[at]cag[dot]gov[dot]in
कार्यभार ग्रहण तिथि – 22-01-2024
श्री विजय सिंह पंवार 2021 बैच के IA&AS अधिकारी हैं। उन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक किया है और उसके बाद जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से वित्त में एमबीए किया है। उन्होंने 30/06/1990 को भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग में प्रवेश किया और 1996 में विभागीय परीक्षा SOGE उत्तीर्ण किया। उन्होंने 1997-2006 तक पीएजी उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के कार्यालय में सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी के रूप में और लंदन में प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा के कार्यालय में (मई 2006 से मई 2009) काम किया। इसके अलावा उन्होंने मई 2009 से मई 2012 तक सी एंड एजी भारत के कार्यालय में वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी के रूप में काम किया और फिर एजी/पीएजी (ऑडिट) उत्तराखंड, देहरादून के कार्यालय के कैडर नियंत्रण में काम किया। उन्होंने दूतावासों के ऑडिट सहित विभिन्न नागरिक/स्वायत्त निकाय इकाइयों का ऑडिट किया। उन्होंने यूपी के एजी (ए एंड ई)-I प्रयागराज कार्यालय में उप महालेखाकार के पद पर दिनांक 22/01/24 को कार्यभार ग्रहण किया ।