हिंदी अनुभाग

 

  • हिंदी कार्यशाला का आयोजन : तिमाही रुप से –  अप्रैल-जून तथा अक्टूबर-दिसंबर में

कार्यालय महानिदेशक वाणिज्यिक लेखापरीक्षा, मुंबई।

जुलाई-सितंबर तथा जनवरी-मार्च में

कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (नौवहन), मुंबई।

  • हिंदी ई-पत्रिका का प्रकाशन – तिमाही रुप से
  • हिंदी प्रगति प्रतिवेदन राजभाषा विभाग को ऑनलाइन प्रस्तुत रिपोर्ट का प्रिंट पत्र के साथ संलग्न कर प्रधान निदेशक महोदया के हस्ताक्षर पश्चात मुख्यालय नई दिल्ली को प्रेषित किया जाता है : अप्रैल, जुलाई. अक्टूबर, जनवरी    
  • राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित की जाती है तथा बैठक का कार्यवृत्त एवं अनुपालना मुख्यालय को प्रेषित की जाती है जिसकी प्रति क्षेत्रीय कार्यांवयन कार्यालय बेलापुर प्रेषित किया जाता है : अप्रैल, जुलाई. अक्टूबर, जनवरी    
  • भारतीय लेखा तथा लेखापरीक्षा विभाग से सम्बंन्धित विषयों पर मूल पुस्तकों, हिंदी पत्रिकाओं आदि पर पुरस्कार योजना संबंधित त्रैमासिक विवरणी: अप्रैल, जुलाई. अक्टूबर, जनवरी    
  • अर्द्धवार्षिक हिंदी भाषा. हिंदी टंकण तथा हिंदी आशुलिपि की प्रशिक्षण के लिए शेष कर्मचारियों की विवरणी: “हिंदी प्रशिक्षण से संबंधित अर्ध वार्षिक विवरणी “  - अप्रैल, अक्टूबर    
  • नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही रिपोर्ट : अप्रैल, अक्टूबर    
  • नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की आयोजित राजभाषा बैठक में लिए गए निर्णयों पर की गई अनुवर्ती कार्रवाई से सम्बंधित अनुपालन रिपोर्ट।
  • “क”“ख”तथा“ग”क्षेत्र के लिए क्षेत्रवार विज्ञापन एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संबंध में वार्षिक विवरणी। - अप्रैल
  • भारतीय लेखा एवं लेखापरीक्षा विभाग की दूरभाष निदेशिका (Telephone Directory) के हिंदी अनुवाद के संबंध में।– अप्रैल
  • हिंदी में मौलिक पुस्तक लेखन एवं पत्रिकाओं के प्रकाशन संबंधी वार्षिक विवरणी ।-  अप्रैल
  • राजभाषा नियम,1976 के नियम 8(4) के अंतर्गत आदेश-   अप्रैल
  • राजभाषा शील्ड योजना के लिये हिंदी में किये गये कार्य का विवरण- अप्रैल
  • राजभाषा हिन्दी के प्रयोग संबंधी वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट- अप्रैल
  • निरीक्षण प्रश्नावली प्रस्तुत करना – अप्रैल
  • हिंदी-कार्य हेतु पदों की उपयोगिता से संबंधित वित्तीय वर्ष पर विवरणी- अप्रैल 

 

Back to Top