मेन्यू

ऑडिट रिपोर्ट

अनुपालन
Rajasthan

अनुपालन लेखापरीक्षा -सिविल, भारत के नियंत्रक -महालेखापरीक्षक का प्रतिवेदन 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वर्ष के लिए (राजस्थान सरकार )

दिनांक जिस पर रिपोर्ट की गई है:
Thu 04 Sep, 2025
सरकार के प्रकार
राज्य
क्षेत्र कला, संस्कृति एवं खेल,शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,कर एवं शुल्क

अवलोकन

भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की यह रिपोर्ट राजस्थान सरकार के चयनित विभागों की अनुपालन लेखापरीक्षा में उजागर हुए मामलों से सम्बंधित है | अनुपालन लेखापरीक्षा, राजस्व मूल्यांकन, संग्रहण और समुचित आवंटन पर प्रभावी जाँच के लिए नियम एवं प्रक्रियाएं डिज़ाइन करने तथा लेखापरीक्षित इकाइयों के व्ययों से सम्बंधित लेनदेनों की जाँच से संदर्भित है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत के संविधान, लागू कानूनों, नियमों, विनियमों एवं सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी विभिन्न आदेशों एवं निर्देशों के प्रावधानों की अनुपालना की जा रही है|

यह रिपोर्ट दो भागों में है। भाग-क में राजस्व अर्जित करने वाले विभागों यथा वाणिज्यिक कर, भू-राजस्व, पंजीयन एवं मुद्रांक तथा राज्य आबकारी की लेखापरीक्षा के दौरान देखी गई लेखापरीक्षा प्रेक्षण सम्मिलित हैं, और भाग-ख में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा किए गए व्यय से संबंधित लेखापरीक्षा प्रेक्षण सम्मिलित हैं | इस रिपोर्ट में नौ अनुच्छेद हैं, जिनमें ₹ 444.05 करोड़ की राशि अन्तर्निहित है| 

ऑडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें