समूह अधिकारियों की प्रोफाइल
सुश्री मोनिषा टी.एम., आई.ए.एंड ए.एस.
निदेशक, सेडार एवं जीएसटी
सुश्री मोनिषा टी.एम. भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा (आई.ए.एंड ए.एस.) की 2017 बैच की अधिकारी हैं। उन्हें अभियांत्रिकी में स्नातक (बी.ई.) की उपाधि प्राप्त है। उन्होंने दिनांक 16.10.2023 को इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। निदेशक, सेडार एवं जीएसटी के रूप में अपने वर्तमान प्रभार में वे कर्नाटक के अधिकार क्षेत्र में आने वाली माल एवं सेवा कर की अनुपालन, निष्पादन एवं वित्तीय लेखापरीक्षा के लिए ज़िम्मेदार हैं। इसके अलावा, वे सेडार के प्रभारी हैं जो आंकड़ा विश्लेषण एवं राजस्व की डिजिटल लेखापरीक्षा को सुकर बनाने हेतु अभिकल्पित है।
इस कार्यालय में कार्यग्रहण करने से पूर्व उन्होंने प्रधान महालेखाकार का कार्यालय, गोवा में उप महालेखाकार के रूप में कार्य किया है।