लेखा परीक्षा प्रबंधन समूह-III
नियंत्रण
इस अनुभाग का मुख्य कार्य अनुपालन लेखापरीक्षा दिशानिर्देश के अनुसार ऑडिट प्लान तैयार करना, बाह्य निरीक्षण का कार्य सम्पादित कराना, विभिन्न रिपोर्ट को संकलन कर तैयार करना एवं उसे प्रधान महालेखाकार/ मुख्यालय को प्रस्तुत करना ।
डी.पी.सेल
इस अनुभाग द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के लेखापरीक्षा प्रतिवेदन में शामिल किये जाने हेतु पी.डी.पी. को डी.पी. में विकसित करने का कार्य किया जाता है।
संपादन
(अ) ए.एम.जी.-III, संपादन-I: विभिन्न सिविल इकाइयों और लघु सिंचाई के निरीक्षण प्रतिवेदन को जाँच कर उपमहालेखाकार से अनुमोदन प्राप्त करना।
(ब) ए.एम.जी.-III, संपादन-II: सिंचाई विभाग, सेरीकल्चर और उपभोक्ता फोरम के निरीक्षण प्रतिवेदन को जाँच कर उपमहालेखाकार से अनुमोदन प्राप्त करना।