सुबू आर , भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा
प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा- I)
श्री सुबू आर, भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (आई.ए.ए.एस) के वर्ष 2001 बैच अधिकारी हैं। वर्तमान में प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा-I), ओडिशा, भुवनेश्वर के पद पर कार्यरत हैं। अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले, वे भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय, नई दिल्ली में महानिदेशक (सीमा शुल्क) के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने मिस्र, यमन, जॉर्डन और सूडान में आईओएम अनुपालन लेखा परीक्षा और जिनेवा एवं कुआलालंपुर में विश्व स्वास्थ्य संगठन लेखा परीक्षा जैसे विदेशी कार्यों में भी विभिन्न पदों पर कार्य किया है। साथ ही, उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले में प्रबंधन विकास कार्यक्रम और बीजिंग एवं शंघाई में प्रथम भारत-चीन युवा लेखा परीक्षक मंच में भी भाग लिया है।