श्री राज कुमार, भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा
प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा- I)
श्री राज कुमार, भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (आई.ए.ए.एस) के वर्ष 1995 बैच अधिकारी हैं। आपने दिनांक 27.04.2022 को प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा -I), ओडिशा के रूप में पदभार ग्रहण किया। आप इलाहाबाद विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं । प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I) के रूप में पदभार से पूर्व ,आप महानिदेशक, लेखापरीक्षा (केन्द्रीय) लखनऊ के रूप में कार्यरत थे I आपको लंदन (वर्ष 2006), जोहान्सबर्ग (वर्ष 2007), जिनेवा (वर्ष 2009) , कोस्टा रिका ( वर्ष 2010), रोम ( वर्ष 2015)एवं कई अन्य सहित विभिन्न विदेशी लेखापरीक्षा से संबंधित कार्यभार में प्रतिनियुक्त किया गया है।