हमारे बारे में
कार्यालय प्रधान महालेखाकार लेखापरीक्षा, मुंबई की स्थापना 1 मई 1858 को पुराने सी.जी.ओ संकुल, नई मरीन लाईंस, मुंबई में की गई थी।
कालांतर में भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक द्वारा महाराष्ट्र सरकार के विषय में की जाने वाली लेखापरीक्षा तथा लेखा की जिम्मेदारियाँ कई गुना बढ गई हैं।
वर्तमान में इन सभी जिम्मेदारियाँ को भारतीय लेखापरीक्षा तथा लेखाविभाग के विभिन्न निम्न कार्यालयों द्वारा पृथक, प्रधान महालेखाकार/ महालेखाकार के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है।
कार्यालय महालेखाकार (ले.व.ह)-1, महाराष्ट्र, मुंबई
कार्यालय महालेखाकार (ले.व.ह)-2, महाराष्ट्र, मुंबई
कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा)-1,महाराष्ट्र, मुंबई
कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा)-2, महाराष्ट्र, नागपुर
कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (केन्द्रीय), महाराष्ट्र, मुंबई
कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा)-1, महाराष्ट्र, मुंबई 01.03.1984 को स्थापित किया गया। भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखाविभाग के कैडर एवं संस्थात्मक पुनर्रचना के तहत इस कार्यालय को दिनांक 05.02.1990 की प्रभावी तिथि से प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा)-1,महाराष्ट्र, मुंबई के नाम से प्रोन्नत किया गया।