हमारे बारें में
मुख्य कार्यालय, राजकोट
श्री डेनिस डेनियल, (आईएएएस)
उप महालेखाकार (प्रशासन)
श्री डेनिस डेनियल 2020 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा (IA&AS) अधिकारी हैं। वर्तमान में, वह महालेखाकार (लेखा एवं हक), गुजरात, राजकोट कार्यालय में उप महालेखाकार (प्रशासन) का कार्यभार संभाल रहे हैं। इससे पहले, वह प्रधान लेखापरीक्षा निदेशक (केन्द्रीय) कार्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ में उप निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण कार्यभार संभाल चुके हैं।
श्री नेमा राम, (आईएएएस)
उप महालेखाकार (एफ़.ए.वी.)
श्री नेमा राम 2021 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा (IA&AS) अधिकारी हैं। वर्तमान में, वह महालेखाकार (लेखा एवं हक), गुजरात, राजकोट कार्यालय में उप महालेखाकार (एफ़.ए.वी.) का कार्यभार संभाल रहे हैं। इससे पहले, वह लेखाकार निदेशक (लेखापरीक्षा II) कार्यालय, राजस्थान, जयपुर में सहायक महालेखाकार के रूप में महत्वपूर्ण कार्यभार संभाल चुके हैं।
शाखा कार्यालय,अहमदाबाद
श्री गोपाल लाल मीणा, आईएएएस
वरिष्ठ उप महालेखाकार
श्री गोपाल लाल मीणा, वरिष्ठ उप महालेखाकार ने 15/10/2024 से कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हक़), गुजरात की अहमदाबाद शाखा में वरिष्ठ उप महालेखाकार (लेखा एवं हक़) के रूप में कार्यभार संभाला है। वह IA&AS के 2016 बैच के हैं। इससे पहले वे कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा)-II, गुजरात, अहमदाबाद में वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) के रूप में कार्यरत थे।