क्रिया कलाप से संबन्धित
कार्यालय के कल्याण शाखा कल्याण अधिकारी के अधीन है , जो दोनों लेखा कार्यालयों की बिल्डिंग का रख-रखाव , सांस्कृतिक क्रिया कलाप, विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक क्रिया कलाप महालेखाकार के संरक्षण एवं उप महालेखाकार (प्रशासन) के निर्देशन पर संपादित करता है ।
स्टाफ कल्याण
- स्टाफ के लिए सी0जी0एच0एस0 संबद्ध चिकित्सालयों के माध्यम से आवधिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाना ।
- भारतीय स्टेट बैंक तथा अन्य सरकारी वित्तीय संस्था के माध्यम से वित्तीय प्रबंधन/बचत /निवेश पर शिविर का आयोजन ।
- स्टाफ के लिए एकूप्रेशर तथा फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन ।
- भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से बैंकिंग सुविधा पर गोष्ठी का आयोजन ।
- सरकारी क्वार्टर का आवंटन से संबन्धित समस्त कार्यों का निष्पादन ।
- प्राथमिक उपचार बाक्स के साथ दवाओं का वितरण तथा रक्त चाप व शुगर जांच की व्यवस्था ।
- डे केयर सेंटर ‘कोपल शिशु सदन’ का रख रखाव, वर्तमान मे 04 बच्चे पंजीकृत हैं ।
- स्टाफ को चिकित्सीय सहायता (स्थानीय एवं वाह्य) ।
- स्टाफ के निधन पर परिवार को तत्काल राहत (आर्थिक सहायता) प्रदान करना ।
- विभागीय कैंटीन का पर्यवेक्षण ।
- अनुकंपा नियुक्ति तथा आश्रित परिवार पेंशन प्रकरण मे भौतिक सत्यापन ।
खेल-कूद एवं मनोरंजन के क्रिया-कलाप
- भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग खेल कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन, प्राक्कलन तैयार करना, लेखा रखना तथा विभिन्न खेल विधाओं के टीम के सदस्यों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करना ।
- खिलाड़ियों का विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कराना, सभी खेलों के लिए समय रियायत स्वीकृत कराना ,भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग खेल कूद प्रतियोगिताओ तथा राष्ट्रीय महत्व एवं अन्य प्रतियोगिताओं के लिए यात्रा कार्यक्रम की व्यवस्था करना ।
- राष्ट्रीय पर्वो के अवसर पर क्विज , गीत , नृत्य व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ।