फैसल इमाम, IA&AS
महानिदेशक, क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान, रांची
नियुक्ति/प्रेरणा की तिथि: 04-09-2000(DR)
योग्यता: बी.एससी (ऑनर्स), एलएलबी
श्री फैसल इमाम भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के अधिकारी हैं। वे 2000 बैच के हैं और 02-05-2022 को क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान रांची के प्रधान निदेशक
के रूप में शामिल हुए हैं। इससे पहले वे प्रधान निदेशक, लेखा परीक्षा (स्टील) रांची, महालेखाकार (लेखा परीक्षा), हरियाणा और महालेखाकार (लेखा एवं
हकदारी), पंजाब के पद पर तैनात थे।