हमारे बारे में
श्री प्रवीन्द्र यादव, भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा
महानिदेशक
क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान, जयपुर
श्री प्रवीन्द्र यादव, भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा के 1996 बैच के अधिकारी हैं और उनके पास बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री तथा औद्योगिक प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PGDIM) की पेशेवर डिग्री है। उन्होंने क्षैत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान, जयपुर में महानिदेशक का पदभार दिनांक 17.07.2025 को ग्रहण किया है।
उन्हें केंद्रीय लेखापरीक्षा, राज्य सरकार की लेखापरीक्षा और रक्षा लेखापरीक्षा सहित विभिन्न लेखापरीक्षा क्षेत्रों में एवं साथ ही लेखा और हकदारी कार्यों में भी व्यापक अनुभव प्राप्त है। उन्होंने मुख्यालय कार्यालय, नई दिल्ली में संघीय लेखो और स्थानीय निकायों के क्षेत्र में भी कार्य किया है।
उन्हें निम्नलिखित विदेशी कार्यभार सौंपे गए हैं:
• इटली, रोम में वित्तीय और अनुपालन लेखापरीक्षा
• स्विट्जरलैंड, जेनेवा में WIPO (मुख्यालय) का जोखिम मूल्यांकन
• श्रीलंका, मॉरीशस और साइप्रस में दूतावास लेखापरीक्षा
• मलेशिया, कुआलालंपुर; स्विट्जरलैंड, जेनेवा; और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ द कॉंगो, ब्राज्जाविले में WHO की लेखापरीक्षा
उन्होंने विदेश में पदस्थापन्न के दौरान लंदन में प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा के रूप में भी कार्य किया है।
वर्तमान में वे प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हक़) राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं तथा क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान, जयपुर में महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं।