सुश्री सौम्या परिहार 
प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा 


2009 बैच की आई.ए. एवं ए.एस. अधिकारी सुश्री सौम्या परिहार ने 1 जनवरी 2025 को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, मालीगांव, गुवाहाटी में प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा के रूप में पदभार ग्रहण किया। रेलवे लेखापरीक्षा में अपनी तैनाती से पहले, उन्होंने रांची और इलाहाबाद के लेखा एवं हकदारी कार्यालयों और मुंबई तथा नई दिल्ली के राज्य, केंद्रीय और वाणिज्यिक लेखापरीक्षा में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी। 
अपने सेवा काल के दौरान सुश्री सौम्या परिहार ने न्यूयॉर्क, यू.एस.ए. में अनुपालन एवं वित्तीय लेखापरीक्षा पर विदेशी लेखापरीक्षा से संबंधित कार्यों और बेंगलुरु में इंडो-चाइना यंग ऑडिटर फोरम में भाग लिया।


शैक्षणिक रूप से सुश्री सौम्या परिहार एम.ए., एम.फिल हैं।
 

Back to Top