श्री ओ. महादेव, आई.ए. एवं ए.एस.
उप निदेशक (निर्माण)


01 अगस्त 2023 से अभी तक 
जन्म तिथि: 24 फरवरी 1967 
श्री ओ. महादेव ने वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने 2020 में भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा में प्रवेश किया। कार्यालय महानिदेशक लेखा परीक्षा, केन्द्रीय, कोलकाता के उप निदेशक के पद से कार्यमुक्त होने के बाद श्री महादेव ने दिनांक 01.08.2023 (अपराह्न) को उप निदेशक (निर्माण) के रूप में इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया।
 

Back to Top