श्री विजय कोठारी, 2002  बैच के एक भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा (आईए एंड एएस) अधिकारी हैं। इन्होंने एमबीए के साथ साथ सीएस एवं सीआईए भी किया है। इन्होंने विभाग में कई तरह की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। वर्तमान में दिनांक 06 जनवरी 2025 की प्रभाविता से ये प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (नौवहन), मुंबई के रूप में कार्यरत् हैं। इसके पूर्व ये प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (रक्षा सेवाएँ), पुणे के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इन्होंने महालेखाकार, कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II), अहमदाबाद, गुजरात के रूप में भी कार्य किया है। इसके अतिरिक्त श्री विजय कोठारी प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार के वित्त और वाणिज्य विभागोंं में भी अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।

Back to Top