कल्याण सहायक का मुख्य कर्तव्य शासकीय सेवा के दौरान मृत सरकारी सेवकों के परिवारों को समूह बीमा योजना, भविष्य निधि, पेंशन, डीसीआरजी आदि के आवेदन पत्र को भरने में एवं समूह बीमा योजना, भविष्य निधि, पेंशन, डीसीआरजी आदि के तहत बकाया जल्द से जल्द  आश्रित को भुगतान करवाने  में  सहायता प्रदान करना है । उन्हें विशेष सरकारी पदों पर मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की नियुक्ति में भी मदद करनी चाहिए, यदि आश्रित ऐसी नियुक्ति के लिए पात्र और योग्य हैं। इसके अलावा, वह निदेशक/उप निदेशक (प्रशासन) द्वारा उन्हें सौंपे गए किसी भी अन्य कल्याण कार्य में भाग लेंगे।

 

Back to Top