- ऑडिट दिवस 2025 समारोह के अंतर्गत राष्ट्रीय ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन MyBharat पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए खुली है, तथापि IA&AD के कर्मचारी इसमें भाग लेने के पात्र नहीं होंगे। प्रतियोगिता की शुरुआत एक ऑनलाइन स्क्रीनिंग क्विज़ से होगी, जिसके बाद चयनित प्रतिभागियों को निबंध अपलोड (अधिकतम 1,500 शब्द, हिंदी अथवा अंग्रेज़ी में) करने का अवसर मिलेगा।
- स्क्रीनिंग क्विज़ से संबंधित विस्तृत नियम एवं शर्तें MyBharat पोर्टल पर उपलब्ध हैं:- https://mybharat.gov.in/quiz/quiz_dashboard/ZXMwVnY3TGZMSXV2aExYcmdjS1paZz09

