उपमहालेखाकार का संक्षिप्त विवरण
1. श्री अजय कुमार झा ,वरिष्ठ उपमहालेखाकार
ग्रुप ऑफिसर, ए.एम.जी II एवं प्रशासन का प्रभार I
इस कार्यालय में 15.07.2024 को पदभार ग्रहण किया ।
2 . श्री शिव शंकर, वरिष्ठ उपमहालेखाकार
ग्रुप ऑफिसर, ए.एम.जी III का प्रभार I
इस कार्यालय में 04.02.2019 को पदभार ग्रहण किया ।
श्री शिव शंकर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर (उत्तराखण्ड) से वाणिज्य में स्नातकोत्तर हैं । विभिन्न पदों पर 20 वर्ष तक विभाग में सेवा के पश्चात इन्हें भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा संवर्ग में प्रतिष्ठापित किया गया तथा वर्ष 2018 (2016 बैच) में सहायक निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया। इन्होंने उपमहालेखाकार (सामाजिक प्रक्षेत्र-। / स्थानीय निकाय) के रूप में दिनांकः 04.02.2019 को इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया है।
3 . श्री सुजय कुमार सिन्हा , उपमहालेखाकार
ग्रुप ऑफिसर,ए.एम.जी.IV का प्रभार I
इस कार्यालय में 01.05.2023 को पदभार ग्रहण किया ।
4 . श्री ओंकार, वरिष्ठ उपमहालेखाकार
ग्रुप ऑफिसर, ए.एम.जी. V, FAW एवं FINAT का प्रभार I
इस कार्यालय में 13.09.2023 को पदभार ग्रहण किया ।
श्री ओंकार 2017 बैच के IA&AS अधिकारी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), कुरूक्षेत्र से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। उन्होंने शिमला और देहरादून से प्रशिक्षण प्राप्त की है।इससे पूर्व उन्होंने उप महालेखाकार के रूप में 2019-2023 तक राजस्थान सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों विशेष रूप से ऊर्जा, खनन और उद्योग क्षेत्र से संबंधित लेखापरीक्षा कार्यों का पर्यवेक्षण किया है । वे 13 सितम्बर 2023 से इस कार्यालय में कार्यरत हैं और वर्तमान में स्थानीय निकायों (पीआरआई) और मुख्य रूप से जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी), लघु जल संसाधन विभाग (एमडब्ल्यूआरडी), सहकारी, कृषि, खाद्य और उपभोक्ता मामले जैसे प्रमुख विभागों के लेखापरीक्षा कार्यों का पर्यवेक्षण करते हैं। वे एसएफएआर (राज्य वित्त लेखापरीक्षा प्रतिवेदन) की तैयारी और विश्व बैंक सहायता प्राप्त परियोजनाओं के प्रमाणन लेखापरीक्षा का पर्यवेक्षण करते हैं।
5. श्री पीयूष कुमार, उपमहालेखाकार
ग्रुप ऑफिसर, ए.एम.जी.I का प्रभार I
इस कार्यालय में 07.10.2024 को पदभार ग्रहण किया ।