
श्री शरत चतुर्वेदी, आईए एवं एएस
प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा), आंध्र प्रदेश
श्री शरत चतुर्वेदी, आईए एवं एएस, भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के 1994 बैच के एक प्रतिष्ठित अधिकारी, ने वर्तमान में 12.02.2025 को विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) के रूप में कार्यभार संभाला।
इस कार्यभार को संभालने से पहले, श्री शरत चतुर्वेदी, कोलकाता में आयुध कारखानों में महानिदेशक लेखा परीक्षा के पद पर कार्यरत थे।
भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग में उनकी पिछली नियुक्तियों में प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा)-I, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, महालेखाकार (ए एवं ई)-II, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद शामिल हैं।
उन्हें प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ, सल्तनत ओमान के पद पर भी नियुक्त किया गया था।