गौतम अलाडा

भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा
योग्यता: एम. एससी.(ऑनर्स), बी. ई.

 

 

श्री गौतम अल्लाडा 2014 बैच के एक अधिकारी हैं।  वर्तमान में प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) आंध्रप्रदेश  के कार्यालय में उप महालेखाकार (लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह -I) के पद पर तैनात है। उन्होंने 18.10.2018 को इस कार्यालय में कार्य ग्रहण किया। इसके पहले, उन्होंने उप महालेखाकार (ए/सीएस, वीएलसी) के रूप में महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) का कार्यालय, पश्चिम बंगाल, कोलकाता में काम किया।

भास्कर कल्लूरु

भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा
योग्यता: एम. टेक.(मैकेनिकल)

श्री भास्कर कल्लूरु 2014 बैच के एक अधिकारी हैं।  वर्तमान में उप महालेखाकार (प्रशासन और लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह -II) के रूप में तैनात हैं। उन्होंने 17 मई 2021 को इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले, उन्होंने पटना में शाखा, रक्षा सेवा, नई दिल्ली, शाखा के कार्यालय में उप निदेशक के रूप में कार्य किया।

इमैनुएल स्वरूप कॉर्मेटी

भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा
योग्यता: बी.कॉम., आई.आर.और पी.एम.

इमैनुएल स्वरूप कॉर्मेटी 2014 बैच के एक भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा के अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) कार्यालय, हैदराबाद के विजयवाड़ा स्थित कैंप कार्यालय में उप महालेखाकार (लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह -III) के रूप में तैनात हैं। उन्होने दिनांक 10.08.2020 को इस कार्यालय में कार्यग्रहण किया। उनके पास राजस्व क्षेत्र और सामान्य क्षेत्र की लेखा परीक्षा का प्रभार है। उनकी पहले की तैनातियों में दिनांक 27.07.2020 तक महानिदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय) के कार्यालय, हैदराबाद की भुवनेश्वर शाखा में उपनिदेशक (केंद्रीय राजस्व लेखापरीक्षा) के रूप में कामकाज शामिल है जहां उन्होंने शाखा कार्यालय के प्रशासन के साथ प्रत्यक्ष कर, अप्रत्यक्ष कर और केंद्रीय व्यय लेखापरीक्षा का प्रभार संभाला। उन्होंने प्रधान महालेखाकार (आर्थिक एवं राजस्व क्षेत्र लेखापरीक्षा) का कार्यालय, ओडिशा में 22.10.2017 तक उप महालेखाकार, आर्थिक क्षेत्र लेखापरीक्षा के रूप में भी कार्यभार संभाला।

Back to Top