जीपीएफ
महालेखाकार कार्यालय (लेखा एवं हकदारी ) भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग का एक हिस्सा है और भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के अधीन कार्य करता है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 149 के अनुसार भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की धारा 10 (कर्तव्य, शक्तियां और सेवा की शर्तें) अधिनियम 1971 के अनुसार, महालेखाकार कार्यालय (लेखा एवं हकदारी ) - द्वितीय अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों और मध्य प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों के अंशदायी / सामान्य भविष्य निधि खाते के रखरखाव के लिए जिम्मेदार है ।
जीपीएफ के बारे में (PDF, 0.01 MB)