यह कार्यालय राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार और संघ की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के प्रति सम्पूर्ण निष्ठा से कार्यरत है। 
कार्यालय में प्रति वर्ष हिन्दी पखवाड़ा का समारोह-पूर्वक आयोजन किया जाता है जिसमें रचनात्मक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से कार्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाती है। निबंध प्रतियोगिता और टिप्पण-आलेखन प्रतियोगिता में हिन्दी और हिंदीतर दोनों ही प्रतिभागियों का उत्साह देखते बनता है। इस दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देश-विदेश के अजूबों और नवीनतम जानकारियों पर सवाल-जवाल का सत्र काफी जीवंत और सानंद होता है।   

कार्यालय की तरफ से एक वार्षिक पत्रिका ‘संदेश’ का प्रकाशन किया जाता है। इस पत्रिका में कार्यालय के सभी भाषा-भाषियों की मौलिक रचनाएँ हिन्दी में प्रकाशित की जाती हैं। इस पत्रिका को पाठकों का अभूतपूर्व स्नेह और समर्थन हासिल हुआ है तथा विभाग के देश भर में स्थित कार्यालयों से उत्साहवर्द्धक पत्र प्राप्त होते रहे हैं, जिसके लिए संपादक-मण्डल हृदय से आभारी है।  
इसके अतिरिक्त, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोलकाता के क्षेत्र-II के अध्यक्ष के रूप में अपने क्षेत्र के 24  कार्यालयों के नाराकास समिति के साथ समन्वयन एवं सहभागिता हेतु भी यह कार्यालय कार्यरत रहा है। नराकास की अर्धवार्षिक बैठकों में सभी सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित कर, कार्यान्वयन रिपोर्ट नराकास भेजने का कार्य और नराकास की नीतियों का अनुपालन कराने के महती दायित्व का निर्वाह भी यह कार्यालय पूरी निष्ठा के साथ करता रहा है।  

Back to Top