निष्‍पादन
उत्तर प्रदेश

लेखापरीक्षा प्रतिवेदन संख्या-3 वर्ष 2025: सरयू नहर परियोजना पर निष्पादन लेखापरीक्षा

दिनांक जिस पर रिपोर्ट की गई है:
Tue 12 Aug, 2025
शासन को रिपोर्ट भेजने की तिथि:
सरकार के प्रकार:
राज्य
क्षेत्र कृषि एवं ग्रामीण विकास

अवलोकन

इस प्रतिवेदन में वर्ष 2017-18 से 2021-22 की अवधि को आच्छादित करते हुए सरयू नहर परियोजना की निष्पादन लेखापरीक्षा के निष्कर्षों को सम्मिलित किया गया है।

इस प्रतिवेदन में उल्लिखित वे प्रकरण हैं जो वर्ष 2017-18 से 2021-22 की अवधि के लिए नमूना लेखापरीक्षा के दौरान संज्ञान में आये, साथ ही वे भी जो पहले के वर्षों में संज्ञान में आये लेकिन पूर्व लेखापरीक्षा प्रतिवेदनों में प्रतिवेदित नहीं किए जा सके तथा वर्ष 2021-22 के बाद की अवधि से सम्बंधित प्रकरणों को भी, जहां ऐसा किया जाना आवश्यक था, सम्मिलित किया गया है।

ऑडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें

Back to Top