श्री स्टीफन होंग्रे
प्रधान महालेखाकार ( लेखापरीक्षा), मणिपुर
श्री स्टीफन होंग्रे ,1992 बैच के भारतीय लेखापरीक्षा तथा लेखा सेवा अधिकारी हैं। वह 19 जून 2023 (अपराह्न) से प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा), मणिपुर का पदभार संभाल रहे हैं। वे सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत इस कार्यालय के पहले अपीलीय अधिकारी हैं।