सूचना का अधिकार अधिनियम 2005:-
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के प्रावधान के तहत, इस कार्यालय के जन सूचना अधिकारी श्री एस सुरेश, निदेशक (प्रशासन), महानिदेशक लेखापरीक्षा कार्यालय, द्वितीय तल, एनजीओ कॉम्प्लेक्स, दक्षिण रेलवे मुख्यालय, पार्क टाउन, चेन्नई-600 003 हैं ।
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत सूचना प्राप्त की जा सकती है, इसके लिए 10 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट या बैंकर चेक या भारतीय पोस्टल ऑर्डर के साथ प्राप्त की जा सकती है। यह राशी वित्तिय सलाहकार & मुख्य लेखा अधिकारी, दक्षिण रेलवे, चेन्नई के नामे देय है ।
दक्षिण रेलवे से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए नामित सहायक लोक सूचना अधिकारी, लोक सूचना अधिकारी एवं अपीलीय प्राधिकारी को निम्न लिंक के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है:
https://sr.indianrailways.gov.in/cris//uploads/files/1619437103212-dd_pg_apio.pdf
https://sr.indianrailways.gov.in/cris//uploads/files/1619437331451-dd_pg_rti.pdf
प्रथम अपीलीय प्राधिकारी:-
श्री सी. नेडुंचेलियन, महानिदेशक लेखापरीक्षा, कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा, द्वितीय तल, जीएम बिल्डिंग, दक्षिणी रेलवे मुख्यालय, पार्क टाउन, चेन्नई-600 003