अनुपालन
उत्तर प्रदेश

31 मार्च 2022 को समाप्त वर्ष के लिए राजस्व क्षेत्र पर भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक की अनुपालन लेखापरीक्षा प्रतिवेदन (वर्ष 2024 की रिपोर्ट संख्या 03)

दिनांक जिस पर रिपोर्ट की गई है:
Thu 01 Aug, 2024
शासन को रिपोर्ट भेजने की तिथि:
सरकार के प्रकार:
राज्य
क्षेत्र परिवहन एवं इंफ्ररास्ट्राकचर,कर एवं शुल्क

अवलोकन

भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (राजस्व क्षेत्र) का उत्तर प्रदेश सरकार पर वर्ष 2024 का प्रतिवेदन संख्या 3 भारत के संविधान के अनुच्छेद 151 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल के पटल पर रखने के लिए तैयार किया गया है।

इस प्रतिवेदन में वर्ष 2017-18 के लिये माल एवं सेवा कर भुगतान एवं विवरणी दाखिल करने पर विभाग की निगरानी’ पर अनुपालन लेखापरीक्षा एवं सात प्रस्तर सम्मिलित हैं जिनका कुल ₹ 1,674.20 करोड़ का वित्तीय प्रभाव सन्निहित है] जिसमें से सम्बन्धित विभाग ने  ₹ 1,250.70 करोड़ की लेखापरीक्षा प्रेक्षणों को स्वीकार किया एवं  ₹ 16.47 करोड़ की वसूली प्रतिवेदित की है।

 

ऑडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें

Back to Top